मंगलवार को खेले गए IPL 2021 के 22 वें मुकाबले के हीरो रहे RCB के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers). डिविलियर्स की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 171 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े. इस तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच (man of the Match) चुना गया. आईपीएल इतिहास में डिविलियर्स का यह 25वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है. इसके साथ ही डिविलियर्स आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस लीग में उनके 5 हजार 53 रन हो गए हैं. डिविलियर्स जिन्हें मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाता है साल 2011 से RCB की टीम का हिस्सा हैं.