मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) शनिवार को आईपीएल के मैच में जब आमने सामने होंगी तो यह मुकाबला ‘ एक युवा शार्गिद और उसके उस्ताद’ के बीच भी होगा. दिल्ली की टीम यूएई में खेले गए पिछले सत्र में उपविजेता रही थी .जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बना पाने में नाकाम रही थी. चेन्नई की बैटिंग का दायित्व अनुभवी फाफ डुप्लेसी, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर होगा. वहीं अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए टीम के पास ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं. जबकि दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा होगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, सैम बिलिंग्स और मार्कस स्टोइनिस के उपर होगा. वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी इशांत शर्मा, उमेश यादव और आर अश्विन के कंधो पर रहेगी. IPL की पिच पर अब तक दोनों टीमें कुल 23 बार टकराई हैं, जिसमें 15 बार धोनी के धुरंधर विजयी रहे हैं तो 8 मौकों पर दिल्ली को जीत हासिल हुई है.