पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने IPL के इस सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई (Chennai Super Kings) को छह विकेट से शिकस्त दी. प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई की टीम की ये लगातार तीसरी हार है. फाफ डूप्लेसी ने चेन्नई के लिए शानदार 76 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे और टीम स्कोरबोर्ड पर महज 134 रन ही लगा सकी.
ये भी पढ़ें । World Wrestling Championship के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं अंशु मलिक
टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए केएल राहुल ने 42 गेंदों पर 98 रनों की तूफानी पारी खेली और येलो आर्मी के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. अपनी पारी के दौरान राहुल ने सात चौके और आठ गगनचुंबी छक्के जड़े और टीम की जीत पर मुहर लगा दी.