IPL 2021 में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर पंजाब किंग्स (PBKS) से होगी. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स जब यहां मैदान में उतरेगी तो उसके लिए प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के मकसद से यह करो या मरो का मुकाबला होगा. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के IPL से अलग होने के बाद पंजाब की मुश्किलें और बढ़ गई है.
IPL 2021: चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ में बनाई जगह
पंजाब को प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. टीम के मिडिल ऑर्डर की खराब फार्म का भी असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है. कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका है. साथ ही पंजाब के गेंदबाजों में रवि बिश्नोई को छोड़कर कोई भी गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका है. पंजाब ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और सिर्फ चार में जीत दर्ज की है, जबकि सात में टीम को हार मिली है.
वहीं दूसरी तरफ KKR पहले ही टॉप-4 में है और इस मैच को जीतकर नॉकआउट की ओर एक कदम आगे बढ़ाना चाहेगी. KKR ने अभी तक इस सीजन में अच्छा खेल दिखाया है. टीम 11 में से पांच मैच जीत चुकी है और टीम का रन रेट भी अन्य टीमों के मुकाबले काफी शानदार है. टीम को एकबार फिर सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.