IPL 2021 में लीग के आखिरी मुकाबले RCB ने बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आखिरी बॉल तक चले मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. युवा श्रीकर भरत (Bharat) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को बेहद रोमांचक जीत दिला दी. मैच की अंतिम गेंद पर RCB को 5 रनों की जरूरत थी जब श्रीकर भरत ने छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. RCB के लिए श्रीकर ने 52 गेंदों पर 78 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. वहीं बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विस्फोटक ग्लेन मैक्सवेल (Maxwell)33 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत के पैसे से चल रहा Pakistan में क्रिकेट, रमीज राजा बोले- ICC में हमारा कंट्रीब्यूशन जीरो
इससे पहले विराट कोहली के टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. DC ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 164/5 का स्कोर बनाया. धवन ने 43 जबकि पृथ्वी शॉ ने 48 रनों की पारी खेली. जबकि शिमरोन हेटमायर ने 22 गेंदों पर 29 रन बनाए. RCB के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. हालांकि इस हार के बावजूद दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही. वहीं बैंगलोर ने 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया.