IPL 2021 सीजन के पहले डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 38 रन से हरा दिया. RCB ने IPL इतिहास में पहली बार लगातार 3 शुरूआती मुकाबले जीते हैं. चेन्नई में खेले गए इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए. RCB के लिए एबी डी विलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली. मैक्सवेल ने 49 बॉल पर 78 रन की पारी खेली जबकि एबी डी विलियर्स 34 बॉल पर 76 रन बनाकर नॉटआउट रहे. 205 रनों के लक्ष्य के जवाब में KKR टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 31 और कप्तान मॉर्गन ने 29 रन बनाए. RCB के लिए जेमिसन ने 3 जबकि चहल और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए.