इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शनिवार को गुरु और चेले के बीच हुए मुकाबले में बाजी मारी पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने. लेकिन अपने गुरु के सम्मान में जो कसीदे पंत ने पढ़े उसने हर किसी का दिल जीत लिया. कप्तान के तौर पर मिली पहली जीत के बाद पंत से जब हर्षा भोगले ने पूछा कि धोनी के साथ टॉस के लिए मैदान पर आना उनके बचपन के सपने का पूरा होने जैसा रहा? इस पर जवाब देते हुए पंत ने कहा, 'यह मेरे लिए बेहद स्पेशल मूवमेंट था आईपीएल में कप्तान के तौर पर मेरा पहला मैच और टॉस एमएस ( धोनी) के खिलाफ था. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और जब भी मुझे कोई परेशानी होती थी तो मैं उनके पास जाता था वह मेरे गो टू मैन हैं. यह एक शानदार फीलिंग थी.