महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने IPL-2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को हराकर चौथी बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की. CSK की शानदार जीत के बाद टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टीम को खास अंदाज में बधाई देते हुए लिखा कि बेहतरीन टीम और एक शानदार लीडर. चैंपियन सुपर किंग्स ट्रॉफी नंबर 4 पर बधाई. वहीं पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने दंगल मूवी का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से दूर जरूर हो गए हैं लेकिन वो लड़ना अभी भी नहीं भूले. जबकि केकेआर के पूर्व कप्तान गौत्तम गंभीर ने लिखा कि बधाई चेन्नई सुपर किंग्स. कोलकाता नाइट राइडर्स आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. हम 3 फाइनल में से 2 बार खिताब जीत चुके हैं.