आईपीएल 2021 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. हैदराबाद की टीम जहां प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर है. हालांकि हैदराबाद ने अपना पिछला मैच जीता है जिससे टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. सनराइजर्स ने अपने 10 मैचों में से 8 गंवाए हैं. वहीं चेन्नई की टीम ने 10 मैचों में से आठ जीते हैं.
Pakistan: इंजमाम उल हक ने हार्ट अटैक की खबरों को बताया गलत, बताई अस्पताल पहुंचने की असल वजह
हैदराबाद की बात की जाए तो टीम प्रबंधन का सबसे बड़ा फैसला आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बाहर करने का था. वार्नर की जगह टीम में शामिल किए गए जेसन रॉय ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पिछले मैच में 60 रन बनाये. एक बार फिर टीम को उनसे काफी उम्मीदें होगी. वहीं गेंदबाजी में सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर ने डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी की थी.
दूसरी तरफ चेन्नई ने लगातार तीन जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है. टीम को फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को अच्छी शुरूआत दी है जबकि मोईन अली, सुरेश रैना और अंबाती रायडू भी बल्लेबाजी को गहराई देते हैं. हालांकि गेंदबाजी टीम की कमजोर कड़ी लग रही है. ड्वेन ब्रावो को कोलकाता के खिलाफ आराम दिया गया था जो सैम करन की जगह टीम में वापस लौट सकते हैं.