IPL 2021 के सुपर संडे ( Super Sunday) के दूसरे मुकाबले में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर होगी. प्वाइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद तोड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार से रोहित शर्मा निराश, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
ओएन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है. कोलकाता के पास 12 मैचों से 10 अंक हैं और टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है. केकेआर के लिए दूसरे फेज में बल्ले से वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि राहुल त्रिपाठी ने इस सत्र में टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं.
वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी सनराइजर्स का सबसे कमजोर पक्ष रहा है. सनराइजर्स को अगर सीजन का सही अंत करना है तो प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे उसके भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.