भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल सीजन 14 का प्रबल दावेदार माना है. गावस्कर ने इसके पीछे की वजह भी गिनाई है. गावस्कर ने बताया कि टीम के पास हर विभाग के जबरदस्त खिलाड़ी हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पांड्या बर्दर्स ने शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया है. बाकी टीमों की तुलना में मुंबई इंडियंस के पास बेस्ट कॉम्बिनेशन मौजूद है. टीम के पास वर्ल्ड क्लास फास्ट बॉलर भी हैं. बुमराह और बोल्ट की जोड़ी ने कई मैचों का रूख अपनी ओर कराया है. इस लिहाज से गावस्कर ने कहा कि मुंबई इंडियंस का पलड़ा बाकी टीमों के मुकाबले ज्यादा भारी है.