आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) से मुकाबला है. मौजूदा सीजन जीतने की प्रबल दावेदार बैंगलोर अब तक सिर्फ 1 ही मैच हारी है. टीम का तीनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. हालांकि, कप्तान कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से फिलहाल बड़ी पारी नहीं निकली है. तो वहीं, टीम के संकटमोचक एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) शानदार लय में नजर आ रहे हैं.
पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं कर पाई है. उसे अब तक खेले 6 मुकाबलों में सिर्फ 2 दफा जीत का स्वाद चखने में कामयाबी मिली है. टीम के पास कप्तान राहुल, मयंक अग्रवाल, गेल, निकोलस पूरन जैसे बिग हिटर्स हैं. जिनमें निरंतता नहीं दिख रही है.
आईपीएल के इतिहास में अबतक दोनों टीमों के बीच हुई टक्कर में पंजाब किंग्स 14 जीत के साथ आरसीबी पर हावी रहे हैं. मगर मौजूदा सीजन बैंगलोर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.