रविवार को बीसीसीआई ने IPL के 14वें सीजन के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. IPL 2021 नौ अप्रैल से 30 मई के बीच खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा.
अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. इस बार IPL में ये खास होगा कि सभी मुकाबले न्यूट्रल वैन्यू पर खेले जाएंगे यानी कि कोई भी टीम अपने डोमेस्टिक ग्राउंड पर मैच नहीं खेलेगी.
ये भी पढ़ें: पंजाब में नहीं होगा IPL का एक भी मैच, पंजाब किंग्स टीम के CEO ने जताई नाराजगी