पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने IPL 14 के दूसरे फेज में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपकिंग्स (Chennai Super Kings) और कप्तान धोनी को कुछ बदलाव करने की नसीहत दी है. गंभीर ने कहा कि दूसरे फेज में चेन्नई की टीम को अपने बैटिंग ऑर्डर में चेंज करने की जरूरत है ताकि टफ सिचुएशन में मैच जीते जा सकें.
ये भी पढ़ें । IPL 2021: RCB के कप्तान Kohli ने किया टीम कैंप ज्वाइन, विराट से मिलकर खुश नजर आए एबी डी विलियर्स
गंभीर ने कहा कि धोनी को टॉप ऑर्डर में बैटिंग करनी चाहिए ताकि सेटल होकर धुंआधार पारी खेल सकें. गंभीर ने कहा कि अगर धोनी ये सोचते हैं कि आखिरी कुछ गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेल सिचुएशन को बदल सकते हैं तो बता दूं कि एक बार इंटरनेशल क्रिकेट छोड़ने के बाद ये काफी मुश्किल हो जाता है. गंभीर के मुताबिक IPL एक हाई क्वालिटी गेम है, जहां आपके लिए कुछ भी आसान नहीं रहता. इसलिए कंसिस्टेंसी सबसे ज्यादा जरूरी है.