आईपीएल 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इस साल टूर्नामेंट में आठ की बजाय 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें शामिल हुई हैं. सीजन की शुरुआत से पहले फैन्स मेगा ऑक्शन का वेट कर रहे हैं.
'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बतया है कि मेगा ऑक्शन 7 और 8 फरवरी को हो सकता है और इसका आयोजन बैंगलोर में करने की तैयारी की जा रही है. लखनऊ और अहमदाबाद की टीम को तीन खिलाड़ियों को क्रिसमस तक चुनने का समय दिया गया है, लेकिन बीसीसीआई इस टाइम को आगे बढ़ा सकती है.
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, कहा- हर बार कुछ नया करके दिखाते हैं
अहमदाबाद टीम को 5, 625 करोड़ में खरीदने वाली सीवीसी कैपिटल्स को बीसीसीआई की तरफ से अभी तक लैटर ऑफ इंटेंट भी मिलना बाकी है.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group