Two new teams in IPL 2022: IPL के अगले सीजन के लिए दो नई फ्रैंचाइजी अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) को शामिल किया गया है. 11 साल बाद एक बार फिर 10 टीमें आईपीएल के रोमांच को और बढ़ाएंगी. BCCI के मुताबिक संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले RPSG ग्रुप ने लखनऊ फ्रैंचाइजी को खरीदा है तो CVC Capital ने अहमदाबाद की टीम को खरीदा.
आइए जानते हैं कि IPL टूर्नामेंट में एक बार फिर 10 टीमों के जुड़ने से क्या बदलाव होंगे और किसे इसका फायदा होगा?
ये भी पढ़ें । New IPL Teams: लखनऊ और अहमदाबाद होंगी IPL की दो नई टीमें, RPSG ग्रुप ने खरीदी लखनऊ फ्रैंचाइजी
जाहिर तौर पर टीमों के बढ़ने के बाद IPL में रोमांच का और तड़का लगेगा, ट्रॉफी की फाइट और टफ हो जाएगी.
आइए एक नजर डालते हैं कि किस-किस साल में बढ़ी हुई टीमों के साथ खेला गया IPL टूर्नामेंट-
BCCI ने दो नई टीमों के लिए 2000 करोड़ रुपए का बेस प्राइस तय किया था और उसे नीलामी से 7 से 10 हजार करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद थी लेकिन लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों की नीलामी से उसे कुल 12 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई.
BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने IPL में दो नई टीमों के जुड़ने पर कहा है कि इंडियन क्रिकेट को बढ़ता देख वो काफी खुश हैं.