IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने उम्मीद के मुताबिक आईपीएल (IPL 2021) की ट्रॉफी पर फिर कब्जा जमा लिया है. चेन्नई की इस जीत के हीरो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) रहे. IPL की इस ट्रॉफी को जीतने के बाद धोनी ने कहा कि पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद उनके लिये अच्छी वापसी करना महत्वपूर्ण था और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम इसमें सफल रही और चैंपियन बनी.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीती चौथी IPL ट्रॉफी, KKR को 27 रनों से रौंदा
चैंपियन टीम के कप्तान धोनी ने कहा कि अगर कोई टीम इस IPL में खिताब की दावेदार थी तो वह KKR थी. उसने बेहतरीन वापसी की. मुझे लगता है कि ब्रेक से उन्हें फायदा मिला. धोनी ने कहा कि जहां तक चेन्नई की बात है तो आंकड़ों में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम हैं, लेकिन हम फाइनल में हारते रहे. विरोधी टीम को हावी नहीं होने देने वाले पहलू पर हम सुधार करना चाहते थे. हमने ऐसा किया.