IPL 2021 के Final में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला होना है.
ऐसे में अगर CSK को IPL फतह करना है तो उसको KKR के स्पिनर्स की चुनौती को पार करना होगा. CSK को जिन तीन स्पिनर्स से खतरा है, वो हैं-
इन तीनों स्पिनर्स में सामने वाली टीमों को बांधकर रखने की कला है.
ऐसे में इन तीन बॉलर्स के 12 ओवर खेलना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आसान नहीं होगा.
इन तीनों बॉलर्स में से वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं. वरुण ने महेंद्र सिंह धोनी को भी क्लीन बोल्ड किया हुआ है. इसलिए उन्हें मिस्ट्री स्पिनर भी कहा जाता है.
ऐसे में अगर चेन्नई को एक बार फिर IPL का सुपर किंग बनना है तो उसे KKR की इस स्पिनिंग तिकड़ी का तोड़ निकला ही होगा.
ये भी पढ़ें| IPL: फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी KKR, लीग के दूसरे फेज में सभी को चौंकाया