गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर निशाना साधा है. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' से बातचीत में कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आठ साल से आपने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती, यह काफी लंबा समय है. मुझे बताइए कि कौन ऐसा कप्तान है. कप्तान को भूल जाइए, किसी खिलाड़ी का नाम बताइये जो 8 साल से बिना कोई टाइटल जीते खेल रहा हो. गंभीर ने कहा, 'इस नाकामी के लिए कप्तान की जवाबदेही होनी चाहिए. मैं कोहली के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन कोहली को आगे बढ़कर कहना चाहिए कि हां इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. साथ ही गौतम गंभीर ने आरसीबी मैनेजमैंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम के साथ सबसे बड़ी समस्या है, हर साल बड़े बदलाव करना. इससे खिलाड़ियों में असुरक्षा पैदा होती है.