CSK Vs KKR: सुपर संडे के पहले मुकाबले में धोनी एंड कंपनी ने लास्ट बॉल पर कोलकाता को हराकर 2 विकेट से एक रोमांचक जीत दर्ज की.
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 171 रन बनाए थे. CSK के सामने 172 रनों का टारगेट था और आखिरी ओवर में चेन्नई को चार रन चाहिए थे. KKR के सुनील नरेन ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को अंतिम गेंद तक खींचा लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए और मैच CSK की झोली में चला गया.
रविंद्र जडेजा ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ CSK पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें| INDW Vs AUSW: भारतीय महिला टीम ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, लगातार 26 हार के बाद जीता मैच