KKR Vs DC: लगातार चार मैच जीतने वाली दिल्ली को कोलकाता ने आखिरकार हार का स्वाद चखा ही दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की जीत की लय को बिगाड़ा और तीन विकेट से मैच अपने नाम किया.
मंगलवार को IPL के पहले मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के बैटिंग लाइनअप में वो धार नहीं दिखी और टीम 20 ओवरों में 127 रन ही बना पाई.
इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने भी अपने सात विकेट गंवाए. हालांकि नितिश राणा ने 27 गेंदों में 36 रन बनाकर टीम को संभाला और उनका साथ दिया सुनील नरेन ने. जिन्होंने 10 गेंदों में 21 रनों की शानदार पारी खेली और 10 बॉल रहते ही टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें| Dhoni IPL Retirement: इस साल IPL को भी अलविदा कह देंगे धोनी, इस दिग्गज ने किया ये दावा