कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार अंदाज में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सात विकेट से पटखनी देकर मुकाबला अपने नाम किया और इस जीत के साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने क्विंटन डी कॉक की अर्धशतकीय पारी और रोहित शर्मा के 33 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 155 रन लगाए लेकिन बाकी के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें । Deepika Padukone vs PV Sindhu: जब एक्ट्रेस और शटलर में हुआ बैडमिंटन मुकाबला, देखें कौन पड़ा भारी...
कोलकाता की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके तो सुनील नरीन ने 1 विकेट झटका. टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 53 तो राहुल त्रिपाठी ने 42 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेल जीत मुहर लगा दी और 15.1 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.