IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत अब से कुछ ही दिनों में होने वाली है. ऐसे में IPL के मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians practices in Abu Dhabi) ने अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर इस सेशन का वीडियो शेयर किया है. इस सेशन में इशान किशन, धवल कुलकर्णी समेत कई खिलाड़ी अभ्यास करते दिखे. वहीं टीम का कोचिंग स्टाफ (Coaching staff) भी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा बना. फील्डिंग कोच जेम्स पैमेंट के साथ क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान की एक तस्वीर दिखाई दे रही है.
Mumbai Indians ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में अपने ट्रेनिंग को लेकर एक कैप्शन दिया, '55 सेकेंड में काम का पहला दिन! अपनी नोटीफिकेशन चालू करें और हमारे साथ बने रहें.'
यह भी पढ़ें: IPL 2021: टूर्नामेंट के दूसरे फेज से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर