IPL के के 28वें मुकाबलें राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रनों से हरा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की ओर से रखे गए 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम 8 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने 31 और जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन की पारी खेली. राजस्थान की ओर से क्रिस मॉरिस ने सबसे अधिक 3 विकेट निकाले. वहीं राजस्थान ने जोस बटलर के 124 रनों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. राजस्थान ने 7 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि सनराइजर्स को 7 में से 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स अंकतालिका में सबसे नीचे चल रही है.