IPL 2021 के दूसरे फेज में अब हैदराबाद का 'सनराइज' नहीं हो सकेगा, क्योंकि पंजाब के 'किंग्स' से बुरी तरह हारकर हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई. पंजाब किंग्स ने IPL 2021 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से मात दी.
पंजाब की इस जीत का पूरा श्रेय भी उसके गेंदबाजों को जाता है क्योंकि बल्लेबाजी में तो पंजाब का पूरा शो फ्लॉप ही रहा था और टीम 20 ओवरों में महज 125 रन ही बना पाई थी. लेकिन हारने की आदी हो चुकी हैदराबाद इतना नॉर्मल स्कोर भी नहीं बना सकी और 20 ओवरों में बामुश्किल 120 रनों तक पहुंची और 5 रन से मैच को गंवा बैठी.
हैदराबाद की ओर से अकेले जेसन होल्डर ने 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन किसी भी दूसरे बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया. लिहाजा हैदराबाद को एक आसान मैच भी गंवाना पड़ा.
ये भी पढ़ें| DC Vs RR: राजस्थान के खिलाफ दिल्ली की 'रॉयल' जीत, पॉइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर