IPL के फर्राटा मैन उमरान मलिक (Umran Malik) की रॉकेट रफ्तार ने बड़े-बड़े दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 151 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग करने वाले इस कश्मीरी युवा तेज गेंदबाज की हर कोई तारीफ कर रहा है.
इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कश्मीर के इकलौते क्रिकेटर परवेज रसूल ने उमरान को लंबी रेस का घोड़ा बताया है.
इसी के साथ उम्मीद जताई जा रही है कि इंडियन टीम की सिलेक्शन कमेटी भी उमरान मलिक की तरफ ध्यान दे सकती है.
बता दें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL के अपने डेब्यू मैच में उमरान मलिक ने 24 में से 11 गेंदें 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज फेंकी थी और कोलकाता के बल्लेबाजों को हैरान-परेशान कर दिया था. इसी के साथ वो IPL के इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें| Rohit Sharma ने टी-20 क्रिकेट में 400 छक्कों का छुआ आंकड़ा, बने पहले भारतीय