IPL 2021 के पहले क्वालीफायर में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK VS DC) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. भारतीय समयानुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम लीग में 20 अंक लेकर टॉप पर रही. चेन्नई (Chennai Super Kings) ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई है. उसने जिन 12 IPL में हिस्सा लिया है, उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है. क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. वह एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर-2 में उतरेगी.
चेन्नई अब तक आठ बार फाइनल में जगह बना चुका है जिनमें से तीन बार वह चैंपियन बना है. धोनी की टीम में रविंद्र जाडेजा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और फॉफ डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ी हैं. इनके अलावा जोश हेजलवुड और मोईन अली जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने भले ही लीग चरण में 10 मैच जीते, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वैसा आत्मविश्वास नहीं दिखा. दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है. अवेश खान, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा और एनरिच नॉर्त्जे ने अब तक अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है.