कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से आखिरकार BCCI ने पूरे IPL टूर्नामेंट को सस्पेंड (Suspend) कर दिया. बता दें कि बीते दो दिनों में कई टीमों के खिलाड़ी Players और सपोर्ट स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें सबसे पहले शिकार कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर बने. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम के बस के क्लीनर पॉजिटिव पाए गए. ताजा मामला हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का है. वे भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत 'बायो-बबल' का हवाला दिया था, जिसके बाद 29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके. इसके अलावा कोरोना काल में आईपीएल के आयोजन पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी भी कुछ दिनों पहले ही आईपीएल से हट चुके हैं. इसमें एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाई शामिल थे. इसके अलावा आर अश्विन ने भी खुद को टूर्नामेंट से बाहर कर लिया था.