बिहार में इन दिनों हर दिन नए नए राजनीतिक बदलाव की परछाई देखने को मिल रही है. शुक्रवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) से मिलने के लिए RJD विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) उनके आवास पहुंचे. अब सवाल ये है कि क्या बिहार (Bihar) के सियासी गलियारे में कोई बड़ा उलटफेर सामने आ सकता है? मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. लेकिन जीतन राम मांझी ने लालू यादव (Lalu Yadav) से फोन पर करीब 10 मिनट तक बात भी की.
वैसे मांझी से मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव के बयान ने तो और हंगामा खड़ा कर दिया. तेज प्रताप ने कहा कि अगर किसी का मन डोल रहा है तो वो महागठबंधन में आ सकता है. अब तेज प्रताप के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है.