भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जो वायरल हो रही है. दरअसल, इस फोटो में रोहित मैदान पर लेटे हुए और उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'मैं ये सोच रहा था कि चौथे टेस्ट के लिए पिच कैसी रहेगी'. रोहित के इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो इशारों -इशारों में इंग्लैंड को सावधान कर रहे हैं.