उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली पहुंच गए हैं. वे यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. गौर करने वाली बात ये भी है कि दिल्ली में उत्तराखंड के 4 सांसद और 10 विधायक पहले से कैंप किए हुए हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड में नेतृत्व के मुद्दे पर विचार किया जाएगा. इससे पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह और BJP के राज्य प्रभारी दुष्यंत कुमार ने भी अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है. दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के 4 सांसदों और कई विधायकों ने आलाकमान से CM रावत की शिकायत की है. उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की परंपरा को देखते हुए माना जा रहा है कि रावत की कुर्सी खतरे में है.