अपने डेब्यू मैच में ही टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखाने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ईशान किशन ने टी20 मैच में डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ईशान से पहले ये रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम था. ईशान ने 32 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़े.