टीम इंडिया के पेसर ईशांत शर्मा ने चेन्नई में इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट में अनोखी उपलब्धि अपने नाम की. वे भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ईशांत ने डेनियल लॉरेंस को आउट कर यह कारनामा किया. उनसे पहले तेज गेंदबाजों में भारत की ओर से कपिल देव और जहीर खान ही ऐसा कर सके हैं. ईशांत ने अपने 98 वें टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया है. कपिल के नाम 131 मैच में 434 विकेट दर्ज हैं, जबकि जहीर खान ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए हैं. ईशांत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ साल 2007 में की थी.