दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इशांत शर्मा ने कहा है कि रहाणे गेंदबाजों के कप्तान हैं. इशांत बोले कि मैं ये कहूंगा कि वो गेंदबाजों के कप्तान हैं, विराट जब नहीं होते थे तब अजिंक्य रहाणे हमेशा मुझसे पूछते थे कि आप किस तरह की फील्ड चाहते हैं, आप कब गेंदबाजी करना चाहते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वो गेंदबाजों के कप्तान हैं. बता दें कि कोहली के स्वदेश वापसी के बाद रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी करेंगे.