ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ((Australia Cricket)) टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने टीम के साथ विदेशी दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जाने से इनकार कर दिया है. उनके इस फैसले पर कंगारू टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने हैरानी जताई है. ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी-20 कप्तान फिंच ने कहा कि ऐसे क्रिकेटरों को स्थगित किए गए IPL के दूसरे सत्र में अपने आपको सही ठहराना काफी मुश्किल होगा. cricket.com.ac छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिंच से जब विदेशी दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनके लिए IPL के दूसरे भाग में खेलने को सही ठहराना मुश्किल होगा. क्योंकि आने वाले समय में T20 वर्ल्ड कप और घरेलू सत्र के लिए कार्यभार काफी बढ़ेगा.
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के चयन समिति के अध्यक्ष ट्रेवर होन्स ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अगर IPL के समय वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन होता है, तो देश के खिलाड़ी टी20 लीग में नहीं खेलेंगे.