कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिल्मकार अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू पर पड़े आयकर विभाग के छापे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कुछ मुहावरों को ट्वीट करते हुए उनकी अपने तरीके से व्याख्या की और लिखा कि 'उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई के साथ ये करती है. भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया. खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है. राहुल का जवाब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिया और वो भी उसी अंदाज में. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मिस्टर राहुल गांधी इन मुहावरों को भी याद करिये: सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को चली- आपातकाल में मीडिया की आज़ादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का #Mediafreedom पे ज्ञान देना. उंगली पर गिने जा सकना- कांग्रेस की मौजूदा स्थिति और चुनाव में स्थिति. रंगा सियार – सबसे सांप्रदायिक पार्टी सेकुलरिज्म का ढोंग करती है, एक परिवार की पार्टी अब लोकतंत्र पढ़ा रही है.