बंगाल के कूचबिहार में हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी काफी गुस्से में हैं. इसको लेकर यूं तो उनका सीधा आरोप बीजेपी पर है लेकिन शिकायत उनको चुनाव आयोग से भी है. इतवार को एक ट्वीट कर ममता बनर्जी ने लिखा कि चुनाव आयोग को अपना नाम बदल कर 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट' रख लेना चाहिए. ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि वो 14 अप्रैल को सीधे कूचबिहार जाएंगी और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगी. ममता बोलीं कि बीजेपी भले ही अपनी पूरी ताकत झोंक दे, लेकिन मुझे अपने लोगों का दर्द साझा करने से इस दुनिया में कोई नहीं रोक सकता. सुरक्षाबलों की कार्रवाई को नरसंहार बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वे लोगों के पैर या शरीर के निचले हिस्से पर भी गोली मार सकते थे लेकिन उन्हें गर्दन और छाती पर गोली मारी.