इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग यानी IUML ने बीते 25 सालों में पहली बार एक महिला को चुनावी मैदान में उतारा है. मुस्लिम लीग ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें नूरबीना राशीद को कोझिकोड साउथ सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. नूरबीना पेशे से वकील है और कोझीकोड़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में पहले भी काउंसिलर रह चुकी हैं.बता दें कि IUML केरल के 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. फिलहाल यूडीएफ में से केरल कांग्रेस(एम) के बाहर जाने के बाद मुस्लिम लीग दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. IUML अपने 27 में से 22 उम्मीदवार मालाबार इलाके से उतार रही है.