इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली का मानना है कि भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में उनकी टीम का पलड़ा भारी रहेगा. क्राउली के मुताबिक इंग्लैंड को तेज गेंदबाजों को खेलने का अच्छा अनुभव है जिसके चलते वो सीरीज में बढ़त बना सकेंगे. क्राउली बोले कि अगर बॉल स्विंग होती है तो उसका फायदा हमें मिलेगा क्योंकि हम ऐसी परिस्थितियों में खेलते हुए ही बड़े हुए हैं और भारत की तुलना में इंग्लैंड के पास अनुभव ज्यादा है.