एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने हाल ही में एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ पॉपुलर सिंगर योहानी ( Yohani) नजर आ रही हैं. दोनों मिलकर उनके मोस्ट पॉपुलर गाने 'मनिके मागे हिते' (Manike Mage Hithe) पर डांस करती नजर आ रही हैं.
56 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाली जैक्लीन के इस वीडियो को कुछ ही घंटो में 20 लाख से ज्यादा 2.2 मिलियन बाद देखा जा चुका है. फैंस भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ठोको ताली.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह क्या बात है, दो स्टार साथ में.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन जल्द ही 'किक 2' में सलमान खान के साथ, रोहित शेट्टी की 'सर्कस' और बच्चन पांडे में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Neha Kakkar और Rohanpreet Singh का गाना 'दो गल्लां' रिलीज, नजर आई दोनों की केमिस्ट्री