दिवाली के मौके पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपना नया सॉन्ग 'दो गल्लां' (Do gallan) रिलीज किया है. इस गाने का वीडियो क्लिप नेहा ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसमें हसबैंड रोहनप्रीत के साथ उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री एक बार फिर से फैन्स का दिल चुरा रही है. दोनों की आवाज में ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. नेहा और रोहनप्रीत की आवाज और उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग के लिए उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं.
हाल ही में नेहा ने अपना एक और गाना 'कांटा लगा'( Kanta Laga) रिलीज किया था, जिसमें टोनी कक्कड़ और हनी सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था.
ये भी देखें : Suhana Khan ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर पापा शाहरुख खान को किया बर्थडे विश, बेस्ट फ्रेंड शनाया को भी दी बधाई