एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez ) इन दिनों 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर सुर्खियों में हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में एक्ट्रेस को करोड़ों रुपये के महंगे गिफ्ट दिए जाने के बाद अब ये बात सामने आ रही है कि सुकेश, जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए एक फिल्म भी बनाना चाहता था.
'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट की मानें तो सुकेश ने जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए उन पर एक सुपरहीरो सीरीज की फिल्म बनाने का प्लान बनाया था. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सुकेश ने जैकलीन को झांसा देने के लिए एक बड़े प्रड्यूसर का नाम लेते हुए कहा था कि वो 500 करोड़ रुपये लगाकर 3 पार्ट की फीमेल सुपरहीरो फिल्म प्रड्यूस करेगा.
सुकेश ने जैकलीन से कहा था कि वह हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली जैसी दिखती हैं और वह सुपरहीरो सीरीज डिजर्व करती हैं. इस भारी-भरकम बजट की फिल्म के प्रोडक्शन से पहले सुकेश ने जैकलीन को लुभाने के लिए और भी कई हथकंडे अपनाए थे. सुकेश ने जैकलीन को महंगे से महंगे गिफ्ट भी दिए थे.
ये भी देखें :एक्टिंग के बाद अब राइटिंग में हाथ आजमाएंगे Tusshar Kapoor, अपनी बुक 'बैचलर डैड' का किया ऐलान