ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जाने वाले एशेज सीरीज के ओपनिंग मुकाबले में जेम्स एंडरसन खेलते दिखाई नहीं देंगे. वर्कलोड को देखते हुए इंग्लिश फास्ट बॉलर को पहले टेस्ट में आराम दिया जाएगा. इंग्लैंड टेस्ट टीम के उपकप्तान जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है. बटलर के मुताबिक एंडरसन पूरी तरह से फिट हैं. सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से खेला जाना है.
टेस्ट टीम में क्या होगा अजिंक्य रहाणे का भविष्य? कप्तान कोहली ने साफ शब्दों में दिया जवाब
एंडरसन की गैरमौजूदगी में क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया जा सकता है. बटलर ने बताया कि स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट हैं और यह दोनों खिलाड़ी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे. इंग्लिश टीम जोफ्रा आर्चर के बिना एशेज सीरीज में खेलती नजर आएगी.आर्चर अपनी कोहनी की चोट के उबर रहे हैं. इंग्लैंड ने कंगारू धरती पर आखिरी बार एशेज सीरीज साल 2010-11 में जीती थी ऐसे में इस बार जो रूट की कप्तानी में टीम दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी.