Narayan Rane ने जमानत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अपनी 'जन आशीर्वाद यात्रा'(Jan Ashirwad Yatra) को जारी रखने का ऐलान किया है. राणे बोले कि प्रदेश में कुछ लोग उनकी अच्छाई का फायदा उठा रहे हैं लेकिन उन्होंने तय किया है कि वो अगली सुनवाई तक ज्यादा नहीं बोलेंगे. नारायण राणे ने कहा कि उनकी इस लड़ाई में पार्टी पुरजोर तरीके से उनके साथ खड़ी है और वो बीजेपी आला नेताओं के आभारी हैं. राणे के अनुसार बीच में ही रुक गई उनकी 'जन आशीर्वाद' यात्रा अब सिंधुदुर्ग से शुरू होगी.
वहीं बीजेपी ने राणे पर हुई कार्रवाई को शिवसेना की राजनीतिक साजिश बताया है. बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने दावा किया कि नारायण राणे की गिरफ्तारी के पीछे अनिल परब का हाथ है और हम इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाए जाने की मांग करते हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab में सिद्धू खेमे को झटका, CM कैप्टन को पद से हटाने की मुहिम से 7 नेताओं ने वापस लिया नाम