टीम इंडिया की पेस बैटरी की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह जल्द ही शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह की शादी मॉडल और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ होने जा रही है. हालांकि अभी तक दोनों ने ही इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बुमराह ने अपना नाम वापस लिया था, जिसके बाद BCCI के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि बुमराह ने अपनी शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है.