प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के उस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया जिसमें वो बच्चों को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने ट्वीट्स में पीएम मोदी ने छात्रों के साथ समय बिताने और उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए नीरज चोपड़ा की खूब तारीफ की है.
वीडियो ट्वीट करते हुए पीएम ने लिखा ग्रेट मोमेंट्स! साथ ही लिखा कि युवाओं के बीच जाना, उन्हें खेल और फिटनेस के प्रति प्रेरित करना नीरज चोपड़ा की एक शानदार पहल है, इस तरह के प्रयासों से खेल और प्रैक्टिस के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी. मालूम हो कि शनिवार को संस्कारधाम स्कूल पहुंचे नीरज चोपड़ा ने बच्चों के साथ कई खेल खेले और उन्हें ट्रेनिंग भी दी.
ये भी देखें । 'पिछले पांच सालों में इससे खराब क्रिकेट नहीं खेली', T20 वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन पर भड़के गांगुली