पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने TMC और ममता बनर्जी के पक्ष में वोट देने की अपील की है. जय बोलीं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए उनके मन में अत्यंत प्रेम और सम्मान है. वे अकेले ही सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं. मेरी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुझे पश्चिम बंगाल जाने और ममता बनर्जी का सहयोग करने के लिए कहा है. अपने बयान में जया ने जोड़ा कि बंगालियों को डराने-धमकाने में कभी कोई सफल नहीं हुआ है और लोकतान्त्रिक अधिकारों की रक्षा करने में जुटी ममता की निंदा करने वालों को शर्म आनी चाहिए.