विख्यात अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन आज से बंगाल में TMC के लिए प्रचार करेंगी. उनके इस अभियान की शुरुआत टॉलीगंज सीट से होगी जहां मुख्य मुकाबला TMC के तीन बार के विधायक अरुप बिस्वास और बीजेपी की तरफ से उतारे गए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के बीच है. बाबुल सुप्रियो के इस सीट पर आने से टॉलीगंज एक हाई-प्रोफाइल सीट बन गई है. जानकारी के मुताबिक जया आठ अप्रैल तक बंगाल में रहेंगी और अलग अलग सीटों पर जा कर TMC उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. इससे पहले झारखंड के सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी के लिए टीएमसी उम्मीदवारों के समर्थन में सभा की थी. दरअसल ममता ने सभी विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिख बीजेपी के खिलाफ लामबंद होने की अपील की थी जिसका अब असर होता नजर आ रहा है.