पेट्रोल, डीजल और LPG गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के बीच अब केंद्र सरकार को उसके सहयोगियों ने भी आंख दिखानी शुरू कर दी है. JDU के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की लगातार बढ़ रही कीमतों से किसानी और रसोई दोनों का बजट खराब हो चुका है. JDU नेता बोले कि सहयोगी पार्टी होने के नाते सरकार से आग्रह है कि इनकी कीमतों को चेक करने का काम करें और बढ़े हुए दाम वापस लें.