JDU के नए नवेले अध्यक्ष बने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) काफी सक्रिय दिख रहे हैं. JDU चीफ उत्तर प्रदेश और मणिपुर (UP and Manipur) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly election) की तैयारी में जुट गए हैं. ललन सिंह ने कहा कि मैंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मणिपुर और उत्तर प्रदेश में पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की है. उन्होंने कहा कि हम NDA के भागीदारों के साथ भी बात करेंगे. अगर वह हमें इन राज्यों में अपना साथी नहीं बनाते हैं, तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना है.
बता दें कि बीते 31 जुलाई को दिल्ली में JDU ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सांसद ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था. बिहार के मुंगेर संसदीय सीट से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को भी नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.